OLA S1 Air EV Scooter price: ओला ने अपनी सेल बढ़ाने के मकसद से अपने सभी स्कूटरों पर करीब 25000 रुपये तक कीमत कम कर दी है। कंपनी 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर किस्तों में भी स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको तीन से पांच साल तक और 7 से 9 फीसदी ब्याजदर पर किस्त देनी होगी। OLA के स्कूटर अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं। स्कूटर में हाई ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह सिंगल चार्ज पर 151 Km तक चलता है।
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स
स्टाइलिश फ्रंट लुक और रियर लाइट
OLA S1 Air की बात करें तो यह स्कूटर अलग-अलग 2kWh, 3kWh और 4kWh तीन बैटरी ऑप्शन में आता है। तीनों अलग-अलग रेंज मिलते है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में सिंगल सीट आती है। मिलता है। कीमत कम होने के बाद यह स्कूटर 1,15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें स्टाइलिश फ्रंट लुक और रियर लाइट दी गई है। सेफ्टी के लिए स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स
स्कूटर की टॉप स्पीड 165 kmph तक की
OLA S1 Air में 2700 W की पावर मोटर दी गई है। यह हाई स्पीड न्यू जनरेशन स्कूटर है, जिसमें सड़क पर 165 kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर में सभी एलईडी लाइट दी गई हैं। यह स्कूटर एक वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में आता है। स्कूटर में 12 इंच के व्हील साइज दिए गए हैं। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स