- विज्ञापन -
Home Auto Ola S1 Pro Sales: ओला ने किया कमाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 70 हजार...

Ola S1 Pro Sales: ओला ने किया कमाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 70 हजार से ज्यादा यूनिट्स की हुई बिक्री

- विज्ञापन -

Ola S1 Pro Sales: ओला कंपनी ने भारत में अपना बिजनेस कम समय में ही विकसित कर लिया है। देश में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए ओला ने हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाॅन्च किया है। पिछले साल ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाकर भारतीय ऑटो मार्किट अपनी एंट्री कर ली है। ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  को पिछले साल दिसंबर 2021 में बाजार में लॉन्च की थी। ओला पिछले साल एक साथ दो स्कूटर बाजार में उतरे थे जिनमें ओला एस वन और एस वन प्रो शामिल थे। ओला एस वन प्रो की बिक्री में शानदार वृद्धि हुई है। इस की बिक्री दिसंबर 2021 से ही शुरू हो गयी थी और 7 महीनों में कंपनी ने इसकी 70 हजार यूनिट्स बेच दी है। किसी भी कंपनी के लिए मात्र 7 महीनों में हुई इतनी बिक्री बहुत अच्छा रिजल्ट माना जाता है।
 

स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये 

ओला की इस स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये से बताई गयी है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते है,तो आप केवल  3,999 रुपये महीना की किस्त देकर इस स्कूटर को खरीद सकते है। ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 को 11 कलर में पेश किया है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है, तो ओला कंपनी  की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते  है।

4kWh लिथियम-आयन बैटरी

ओला की इस स्कूटर मॉडल में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है, और कंपनी ने दावा किया है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर तक चल सकती है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स भी दिए है, जिनमे इको नॉर्मल,स्पोर्ट्स और हाइपर मोड़ शामिल है। ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाइपर ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया है ,जिसमें  8.5kW (11.3 bhp) और 58 Nm की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

ओला ने दावा किया है कि ये एस 1 प्रो की बैटरी अपने नियमित चार्जर से चार्ज करने पर 6.5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इसकी सबसे ज्यादा स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें  7.0 इंच की टच स्क्रीन दी हुई है और इसमें  2.0 मूव ओएस सॉफ्टवेयर भी मिलता है। इसके आलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, म्यूजिक, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
 

 

अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version