spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OLA  का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, यंगस्टर्स हुए दीवाने, शोरूम पर बुकिंग के लिए लगी लाइनें

EV Scooters: ओला के ईवी स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं, वैसे तो कंपनी अलग-अलग ड्राइविंग रेंज और प्राइस में कई स्कूटर ऑफर कर रही है।  बाजार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर है Ola S1 X.     इसमें तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए जा रहे हैं। यह स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज होता है। कंपनी इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh तीन बैटरी पैक ऑफर कर रही है।

फुल चार्ज होने पर लगभग 95 Km तक चलता है

Ola S1 X में सिंपल हैंडलबार और 101 kg का वजन आता है। कम वजन होने के चलते इसे घर का कोई भी सदस्य सड़क पर आसानी से कंट्रोल कर सकता है। OLA S1 X में  2700 W की पावर मोटर दी है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 95 Km तक चलता है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Ola S1 X में डिजिटल डिस्प्ले और 85 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

इस स्कूटर में  5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले मिलता है

यह स्कूटर शुरुआती कीमत 74999 रुपये एक्स शोरूम में आता है। ओला अपने इस 7 कलर ऑप्शन और आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट ऑफर करता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इस स्कूटर में  5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट मिलती है, इस स्कूटर में 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर की सीट हाइट 805 mm की है। इसमें आरामदायक और बड़ा Legspace  है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts