- विज्ञापन -
Home Auto मच गई ‘लूट’ OLA ने कर दिए अपने Ev Scooter की कीमत...

मच गई ‘लूट’ OLA ने कर दिए अपने Ev Scooter की कीमत कम

EV Scooters: ओला ने एस1 एक्स मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था। आप ओला के स्कूटर स्मार्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

Ola S1 X price, EV scooters, scooters under 1 lakhs, ola scooters,
Ola S1 X

ola scoote: ईवी स्कूटर्स को लेकर बाजार गर्म है, धड़ाधड़ नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लांच हो रहे हैं। ईवी स्कूटर्स की कीमतें भी आसमान छू रही है। इस बीच ओला ने अपने सेल्स बढ़ाने का नया गेम प्लान तैयार किया है। कंपनी ने अपने प्रोडक्‍ट की कीमतों में 10 हजार रुपये तक कटौती की है। खास बात ये है कि ओला के स्कूटर्स में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो हादसों से बचाने में मददगार हैं।

हाई रेंज और आरामदायक सफर

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार कंपनी के एस1 एक्स मॉडल की कीमतों में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की कटौती की गई है। ऐसे में अगर आप भी ई-स्‍कूटर खरीदने की प्‍लानिंग है तो ये सही मौका है। ओला के स्कूटर दिखने में बेहद स्लीक होते हैं। इनमें सिंगल चार्ज पर 100 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज मिलती है। इतना ही नहीं इसकी सीट को चौड़ा और लंबा बनाया गया है, जिससे लंबे सफर पर राइडर को जल्दी से थकान नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

सिंपल हैंडलबार और सभी एलईडी लाइट

बता दें ओला ने एस1 एक्स मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था। आप ओला के स्कूटर स्मार्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। बता दें इसमें केवल सिंगल बैटरी ऑप्शन है। कंपनी न्यू जनरेशन के लिए कई धांसू कलर ऑप्शन देती है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। ओला के हाई स्पीड स्कूटर होते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version