spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Petrol and Diesel: पेट्रोल-डीजल भरवाते समय फ्रॉड ना हो तो इस बात पर दें ध्यान, जानें क्या है जरूरी बात

Petrol and Diesel Fact: अक्सर जब भी हम अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल भरवाने जाते हैं, तो हमारी आंखो में धूल झोंकी जाती है। हम पेट्रोल लेते समय केवल ‘0’ ही ध्यान देते हैं, जिससे पम्प पर हमे कम तेल ना मिले, लें हम बहुत जरूरी बात भूल जाते हैं, जिससे हमारे साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाता है। पेट्रोल और डीजल लेते समय हम उसकी शुद्धता (Fuel Purity) पर ध्यान नहीं देते और हम कम शुद्धता वाला तेल लेकर आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं। आज हम आपको पेट्रोल-डीजल की शुद्धता पहचानने का आसान तरीका बताते हैं।

पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी

हम जब भी पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते है तो सबसे पहले आप 0 देखते है और सबसे जरूरी चीज पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी चेक करना भूल जाते हैं। अगर आपको भी नहीं पता है कि पेट्रोल या डीजल की डेंसिटी क्यों चेक करना चाहिए, तो हम आपको बताते हैं ऐसा करना क्यों जरूरी है।

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी ऐसे करें चेक

अक्सर हम अपने वाहन में पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल लेते समय में उसकी क्वांटिटी चेक करते हैं कि कहीं हमे फ्यूल कम मात्रा में न दें। लेकिन हम इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं कि जिस फ्यूल को हम ले रहे हैं, उसकी क्वालिटी ठीक है या नहीं। कहीं इसमें कोई मिलावट तो नहीं कि गयी है। बढ़िया क्वालिटी के पेट्रोल की डेंसिटी यानी शुद्धता 730 से 800 kg/m3 और डीजल की शुद्धता डेंसिटी 830 से 900 kg/m3 होती है।

तापमान के हिसाब से बदलती है डेंसिटी

आपको बता दें, मौसम के तापमान के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी बदलती रहती है। सभी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी टेस्ट करके रोज सुबह पेट्रोल पंप द्वारा अपडेट की जाती है। वहीं, अगर डेंसिटी की वैल्यू तयशुदा रेंज से ज्यादा या कम है, तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल में मिलावट की गई है। इसके अलावा मिलावट वाले फ्यूल से गाड़ी की माइलेज पर भी फर्क पड़ता है। इसलिए फ्यूल की डेंसिटी चेक कर ही अपने वाहन में फ्यूल भरवाएं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts