spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ओल्ड इज गोल्ड-  Vespa की धमाकेदार वापसी,  लॉन्च हुआ नया एडिशन, एक झलक देख उड़े लोगों के होश!

Vespa Scooter Special Edition: वेस्पा कभी इंडिया में स्कूटरों का ‘बादशाह’ होता था। अब फिर कंपनी ने नया स्पेशल एडिशन स्कूटर पेश किया है। इसकी केवल पहले बुक करने वाले खास 140 लोगों का ही बिक्री की जाएगी। स्कूटर को पूरी तरह यूनीक लक देने का प्रयास किया गया है। खास बॉडी ग्राफिक्स के साथ इसके कलर को पहले से ज्यादा ब्राइट बनाया गया है।

अलॉय व्हील और धांसू ग्राफिक्स

बता दें वेस्पा इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो का प्रोडक्ट है। अब पियाजियो अपनी 140वीं सालगिरह पर नया वेस्पा स्पेशल एडिशन लेकर आई है। पहले ग्लोबल मार्केट में इसे पेश किया जाएगा, फिर ये इंडिया में भी मिलेगा। इसकी बुकिंग 18 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। 21 अप्रैल 2024 तक आप इसे बुक कर सकते हैं। स्कूटर में टायरों में अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

सॉलिड पावर और हाई माइलेज

Vespa Scooter Special Edition में 278 सीसी का इंजन मिलेगा, जो तेज स्पीड देगा। ये सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जो 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व के साथ आएगा। इतना ही नहीं इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ये हाई माइलेज स्कूटर है जो 8,250 आरपीएम पर 23.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5.250 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। स्कूटर में 30 की माइलेज मिलेगा। इसमें पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts