spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ola और Ather की हालत हुई खराब, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इंडोनेशिया की इस कंपनी की हुई एंट्री

Polytron Fox-S Electric Scooter: सड़कों पर अब लगातार ईवी स्कूटरों की संख्या बढ़ती दिख रही है। सरकार ने भी अब सभी पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकार अन्य देशों की कंपनियों को ईवी मार्केट में एंट्री दे रही है जिससे लोगों को सस्ते व्हीकल मिल सकें। आइए आपको ऐसे ही एक सस्ते ईवी स्कूटर के बारे में बताते हैं। जिसे हाल ही में भारत में शोकेस किया गया है। यह कंपनी इंडोनेशिया की है और इसका नाम है Polytron Fox-S.

बेहद अट्रैक्टिव लुक्स

अपने नाम की तरह इस स्कूटर के लुक्स बेहद शॉर्प एज हैं। इसके फ्रंट को काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। यही वजह है कि यंगस्टर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें तूफानी स्पीड और तगड़े फीचर्स दिए जाएंगे। जल्द ही स्कूटर इंडियन मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे पहले कंपनी इसकी डिलीवरी चैन् के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

हाई पावर बैटरी मिलेगी

बाजार में यह नया स्कूटर ola S1 Pro और Ather 450X से मुकाबला करेगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 1.12 लाख रुपये रुखी जा सकती है। इसमें सिंगल चार्ज पर करीब 120 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। यह स्कूटर 2.9 kW की दमदार इलेक्ट्रिक पैक के साथ आती। यह सड़क पर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देगा। इसमें 3000W की दमदार बैटरी मिलेगी। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts