Porsche 911: इंडियन बाजार में अब हॉलीवुड स्टाइल स्पोर्ट्स कार अवेलेबल हैं, लोग इन्हें जमकर खरीद भी रहे हैं। कोच्चि में एक पिता ने अपनी 21 साल की बेटी को Porsche 911 Carrera S कार तोहफे में दी है। Porsche 911 Carrera S हाई क्लास स्पोर्ट्स कार है। ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है।
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
कोच्चि के हिलइट ग्रुप के संस्थापक पी सुलेमान ने अपनी बेटी निमा सुलेमान को Porsche 911 Carrera S कार तोहफे में दी है। ये हाई क्लास स्पोर्ट्स कार है, जो सड़क पर 450 bhp का पावर और 530 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। सोशल मीडिया पर पिता का बेटी को मंहगी कार गिफ्ट करने का वीडियो वायरल है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
3 सेकंड में 100 की रफ्तार
वीडियो में कंपनी ने घर पर ही डिलीवरी की है। Porsche 911 का इंजन लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। कार में में 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। ये रेसर कार महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार ये धांसू कार सड़क पर 450 bhp का पावर और 530 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?