MG Comet EV: पिछले कई महीनों से चर्चा बनी हुई एमजी मोटर कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट (MG Comet EV) को लेकर ताज़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी मोटर वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की प्राइस लिस्ट को रिवील कर दिया है जिससे ग्राहकों को इसे खरीदना का बेसब्री से इंतज़ार है। गौरतलब है कि इस शानदार स्माल मॉडल का मुकाबला स्वदेशी कंपनी की टाटा टिआगो से होगा और कीमत के मामले में एमजी कॉमेट ईवी टिओगो (Tata Tiago) को बहुत पीछे छोड़कर अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ भारतीय मार्केट में धमाल मचाएगी।
जानिए कितनी होगी एमजी कॉमेट ईवी की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मार्केट में धमाल मचाने वाली एमजी की इस इलेक्ट्रिक ईवी की कीमत 7.78 लाख रुपये से शुरू होकर एक्सई बेस 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी। प्ले 9.28 लाख रुपये-एक्सटी बेस 9.29 लाख रुपये
आलीशान 9.98 लाख रुपये – XT 10.19 लाख रुपये, एक्सजेड+ 10.99 लाख रुपये कीमत होगी।
2 डोर डिजाइन
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बेहद खास है, जिसमें 2 डोर डिजाइन के साथ कुल 4 सीट्स दी गई हैं। इसके फ्रंट में दो दरवाजे दिए हैं और पीछे की ओर एक बूट ओपनिंग डोर दिया हुआ है। आप फ्रंट सीट रेक्लाइन कर पीछे की सीटों तक पहुंच सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार सीट फोल्ड भी कर सकते हैं।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
एमजी कॉमेट ईवी में वॉयरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का फीचर शामिल है, जो इतनी कम कीमत में आने वाली गाड़ी में नहीं मिलता है। इस फीचर से आप अपने स्मार्टफोन को बिना केबल के ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम से जोड़ सकते हैं।
डुअल डिस्प्ले
एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने दो-दो डिस्प्ले दी हैं, जिसमें पहली 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल हैं। दोनों ही डिस्प्ले को एक साथ जोड़ा गया है, ऐसा ही कुछ डिजाइन महिंद्रा एक्सयूवी 700 और मर्सिडीज की कई कारों में देखा गया है।