spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Pulsar NS160 vs Apache RTR: बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे में कौन है ज्यादा दमदार, यहां देखे दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत

Pulsar NS160 vs Apache RTR 160 4V: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में बाइक्स की बहुत डिमांड है। कई कंपनियों की दमदार बाइक्स बाजार में इस समय मौजूद है। इसी बीच हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी दो बाइक्स को अपडेटेड वर्जन में पेश किया है, जिसमें Pulsar NS160 और Pulsar NS200 शामिल हैं। अब कंपनी अपने लाइनअप मॉडल्स को अपडेट कर रही है। वहीं, भारतीय बाजार में बजाज पल्सर को टीवीएस अपाचे कड़ी टक्कर देती है। हालांकि ग्राहक दोनों ही बाइक को खूब पसंद करते हैं। आज हम आपको दोनों बाइक के बीच कम्पेरिजन बताते हैं।

पल्सर एनएस160 और अपाचे आरटीआर 160 4वी

बजाज पल्सर एनएस160 का डिजाइन अपडेट होने के बाद भी पहले जैसा ही है, जिसमें अग्रेसिव नेकेड स्ट्रीटफाइटर अपीयरेंस मिलता है। हालांकि 2023 पल्सर एनएस160 में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब ये नए कलर ऑप्शन इबोनी ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में भी नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन मिलता है, लेकिन बजाज पल्सर के मुकाबले इसका लुक कम अग्रेसिव है।

इंजन

बजाज पल्सर एनएस 160 में कंपनी ने 12.7 kW  पावर, ट्विन स्पार्क 4-वॉल्व FI, ऑयल-कूल DTS-i इंजन दिया है, जो 17.2 PS की पावर जेनरेट करता है, तो टीवीएस अपाचे में 159.7 cc की इंजन मिलता है और इसके साथ ही ऑयल कूल टेक्नोलॉजी और 5 स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है। आपको बता दें, अपाचे आरटीआर 160 4वी का लुक LED लाइटिंग के साथ ज्यादा मॉडर्न लगता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस160 में सेमी-इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रीडआउट, फ्यूल इकॉनोमी, गियर पोजिशन, एवरेज फ्यूल इकॉनोमी जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके साथ ही इसमें साइड कट-ऑफ और डुअल-चैनल ABS सिस्टम और हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स हेलोजन बल्ब का यूज किया गया है। वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में LED लाइटिंग, मल्टीपल राइडिंग मोड, सिंगल-चैनल ABS सिस्टम, ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फेदर टच स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस160 का एक्स-शोरूम कीमत 1.34 लाख रुपये है, तो अपाचे आरटीआर 160 4वी के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये और स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपये है। दोनों बाइक्स के इंजन, फीचर्स और कीमत के अनुसार आप तय कर सकते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतरीन है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts