- विज्ञापन -
Home Auto Punch Vs Exter: ये पांच फीचर्स चाहिए तो पंच छोड़ खरीदे ये...

Punch Vs Exter: ये पांच फीचर्स चाहिए तो पंच छोड़ खरीदे ये एसयूवी, जल्द होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

Punch Vs Exter: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की टाटा पंच (Tata Punch) एक पॉपुलर माइक्रो एसयूवी है, लेकिन हुंडई एक्सटर लॉन्च होने के बाद इसे कड़ी टक्कर देने वाली है। हुंडई अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को अपने पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे रखेगी, जो कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी होगी। आज हम आपको एक्सटर में मिलने वाली ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो टाटा पंच में नहीं मिलते हैं।

CNG Kit 

हुंडई एक्सटर में कंपनी 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन भी दे रही है। इस एसयूवी में आपको फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगी, जो टाटा पंच में नहीं है। आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने टाटा पंच सीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश किया था। हालांकि कंपनी ने अभी इसे लॉन्च नहीं किया है।

यह भी पढ़ें :-4/7 रहेगी अपनी कार पर नज़र, लेक्सस इंडिया ने लॉन्च किया कनेक्टेड कार मोबाइल एप्लिकेशन, जानें कैसे करेगा काम

- विज्ञापन -

 

6 Airbags As Standard

हुंडई एक्सटर में स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के रूप में छह एयरबैग दिए गए हैं, जबकि टाटा पंच में स्टैंडर्ड सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग ही मिलते हैं। हालांकि टाटा पंच ने सेफ्टी के मामले में ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

Wireless Phone Charger 

हुंडई एक्सटर में वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम दिया गया है और अगर यह तकनीक आपके फ़ोन में भी दी गयी है आप इसका यूज कर सकते हैं। वहीं, टाटा पंच में वायरलेस फोन चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Sunroof 

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली पहले एसयूवी है। इसमें दी गयी सनरूफ को आवाज से भी ऑपरेट किया जा सकता है। वहीं, टाटा पंच में सनरूफ जैसा कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Dashcam 

हुंडई एक्सटर में फ्रंट और रियर कैमरों के लिए डुअल कैमरा विज़न के साथ ही डैशकैम दिया गया है। वहीं, माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में  डैशकैम के साथ आने वाली पहली एसयूवी होगी, जबकि टाटा पंच में डैशकैम नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version