- विज्ञापन -
Home Auto PURE EV EcoDryft: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक ने भारत में दी दस्तक, 135...

PURE EV EcoDryft: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक ने भारत में दी दस्तक, 135 किमी ​देगी रेंज; जानिए कीमत व फीचर्स

- विज्ञापन -

PURE EV EcoDryft: इंडियन मार्केट में प्योर ईवी कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक PURE EV EcoDryft को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी। कंपनी की ओर से इसकी कीमत का भी खुलासा किया गया है और इस बाइक को आप एक्स-शोरूम दिल्ली से मात्र 99,999 रुपये खरीदकर घर ला सकेंगे। साथ ही साथ राज्य सरकार की ओर से भी आपको इस बाइक पर सब्सिडी मिलेगी। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने समय कहा कि EcoDryft के लिए बुकिंग अब हमारे सभी डीलरशिप पर खुली हुई है, और ग्राहकों को डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

जानिए क्या है इस इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां?

यह दमदार बाइक देखने में पूरी तरह एक बेसिक कम्यूटर बाइक जैसी नज़र आती है और बाज़ार में ये आप चार रंगों में खरीद पाएंगे। जिनमें काला, ग्रे, नीला और लाल रंग शामिल है। साथ ही इसमें आपको फाइव-स्पोक एलॉय व्हील, एंगुलर हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट समेत कई फीचर्स मिलेंगे। 

PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3 राइड मोड मिलेंगे और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसमें 45 किलोमीटर प्रति घंटे पर ड्राइव मोड, 60 किमी प्रति घंटे पर क्रॉस ओवर मोड; और 75 किमी प्रति घंटे पर थ्रिल मोड शामिल है। 

135 किलोमीटर तक की रेंज

कंपनी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक (PURE EV EcoDryft) को एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। वहीं, PURE EV के अनुसार ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 प्रमाणित है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version