- विज्ञापन -
Home Auto Puros Helmet: दुर्घटना में सिर को सुरक्षित रखने व प्रदूषण से बचाएगा...

Puros Helmet: दुर्घटना में सिर को सुरक्षित रखने व प्रदूषण से बचाएगा ये हेलमेट, फिल्टर होगी हवा; जानें कीमत

- विज्ञापन -

Puros Helmet: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट बहुत आवश्यक है। अगर आप दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते तो आपको हजारों रुपए का चालान भरना पड़ सकता है। भारत में ज्यादातर लोग हेलमेट केवल पुलिस से बचने के लिए पहनते हैं ताकि ट्रैफिक पुलिस चालान ना कर सके जबकि हेलमेट हमारी सुरक्षा करता है। दो पहिया वाहन चलते समय अगर कोई दुर्घटना हो जाये तो ये हेलमेट हमारे सिर वाले हिस्से को सुरक्षित रखता है और गंभीर चोट से हमारे सिर को बचाता है। इसलिए हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं अपनी सुरक्षा के लिए पहने। अब बाजार में नया हेलमेट आ रहा हैं जो आपको प्रोटेक्ट करने के साथ  ही ताजी हवा देगा। ये हेलमेट आपको दुर्घटना से तो बचाएगा ही साथ ही प्रदूषण से भी बचाएगा।

हेलमेट का नाम ‘पुरोस’ रखा गया

दरअसल, दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने इस हेलमेट को अभी हाल ही में बनाया है जो आपको दुर्घटना के साथ-साथ प्रदूषण से भी बचाएगा। इस हेलमेट को इस तरह बनाया गया है कि आप जिस हवा को सांस के द्वारा लेंगे वो इस हेलमेट से फ़िल्टर होकर जाएगी। यानी ये हेलमेट आपको प्योर ताज़ी हवा फ़िल्टर करके देगा। इस हेलमेट का नाम ‘पुरोस’ रखा गया है और इसे शेलियोस टेक्नोलैब्स (Shellios Technolabs) नाम की कंपनी ने बनाया है। हवा को फ़िल्टर करने के लिए कंपनी ने हेलमेट की पिछले हिस्से में एक एयर प्यूरीफाइंग सिस्टम लगाया है।

चार्जिंग पोर्ट और एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

हेलमेट में लगाया गया सिस्टम ब्रशलेस डीसी, ब्लोअर फैन, हाई-एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर मेम्ब्रेन और एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट की सहायता से प्यूरिफाइंग सिस्टम हेलमेट के बाहर से हवा को सोख कर फिल्टर करता है और हेलमेट पहनने वाले व्यक्ति तक पहुंचाता है। कंपनी ने इस हेलमेट में एक माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए एक ऐप भी दिया है, जो राइडर को बताता है कि कब हेलमेट को सफाई की जरूरत होगी ।

हेलमेट की कीमत 4,500 रुपये

आपको बता दें जो स्टार्टअप कंपनी है इसे साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और टेक्नोलॉजी एंटरप्रिन्योर पार्क नोएडा के द्वारा फंड भी दिया गया है। इस हेलमेट की कीमत 4,500 रुपये बताई जा रही है। वहीं देशभर में इस हेलमेट को खूब पसंद किया जा रहा है। इस पुरोस हेलमेट के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये मात्र 1.5 किलोग्राम के वेट का वाला हेलमेट राइडर की सभी जरूरत को पूरा कर सकता है और हवा को 80 प्रतिशत तक प्योरिफाई करने में सक्षम है

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version