- विज्ञापन -
Home Auto Quantum Bziness: क्वॉन्टम एनर्जी ने सिंगल चार्ज पर 130 KM तक की...

Quantum Bziness: क्वॉन्टम एनर्जी ने सिंगल चार्ज पर 130 KM तक की रेंज देना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लाॅन्च, डिलीवरी पर्पस के लिए रहेगा बेहतर

Quantum Bziness Luanch: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ता देखकर क्वाॅन्टम एनर्जी ने अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर क्वॉन्टम बीजनेस (Quantum Bziness) को लाॅन्च किया है। सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रफ्तार भरने वाले इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल डिलीवरी फ्लीट्स के लिए किया जाएगा। अगर आप भी डिलीवरी फ्लीट्स के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑपशंस होगा क्योंकि क्वॉन्टम कंपनी अपने इस स्कूटर को 3 साल में 90,000 किलोमीटर की वाॅरंटी दे रही है। क्वॉन्टम बीजनेस की कीमत 99,000 रुपये है।

जानिए कैसे होंगे फीचर्स

- विज्ञापन -

कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस क्वॉन्टम बीजनेस में आपको लिथियम आयरन फाॅस्फेट की बैटरी देखने को मिलेगी जोकि हाई परफाॅर्मेस के लिए शानदार है। साथ ही इसमें यूएसबी चार्जर, एंटी.थेफ्ट अलार्म, डिस्क ब्रेक, एलसीडी डिस्प्ले जैसे कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है। Quantum Energy का मार्केट में इसे लाॅन्च करने का असली मकसद काॅमर्शियल डिलीवरी है और उसी के ध्यान में रखते हुए इसके फीचर्स पर मेहनत की गई है।

टाॅप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है

क्वाॅन्टम बीजनेस इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 8 सेकेंड में 0 से 40 की स्पीड से सड़क पर दौड़ेगा और इसमें आपको एक आकर्षक मोटर भी देखने को मिलेगा। इस स्कूटर की टाॅप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी के डायरेक्टर ने स्कूटर के बारे क्या कहा?

क्वॉन्टम एनर्जी लिमिटेड (Quantum Energy Limited) के डायरेक्टर चेताना चुक्कपल्ली का कहना है, “भारत में दोपहिया वाहनों की सवारी करने वालों का बड़ा अनुपात परिवहन के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए ऐसा करता है, जिसमें सामान ले जाने से लेकर दो पहियों पर व्यवसाय चलाना शामिल है।” उन्होंने कहा, “हमने बीजनेस (Bziness) को कम लागत पर लॉन्च किया है, ताकि इसे ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए उपलब्ध कराया जा सके।”

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version