- विज्ञापन -
Home Auto Reliance Jio का राज कायम, मई में जोड़े गए 31 लाख से...

Reliance Jio का राज कायम, मई में जोड़े गए 31 लाख से ज्यादा यूजर्स

- विज्ञापन -

Reliance Jio : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 में रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क में 31 लाख 11 हजार से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। रिलायंस जियो 40.87 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ टेलीकॉम सेक्टर में पहले नंबर पर बनी हुई है। तो यूजर्स के मामले में भारती एयरटेल का नाम दूसरे नंबर पर आता है। एयरटेल ने मई महीने में करीब 10 लाख 27 हजार नए यूजर्स जोड़े हैं। जिससे अब एयरटेल के यूजर्स की कुल संख्या 36 करोड़ 21 लाख के करीब हो गई है। अगर बात करें VI यानी Vodafone-Idea की तो मई महीने में एक बार फिर कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. अप्रैल के मुकाबले मई में 7 लाख 60 हजार ग्राहकों ने VI का नेटवर्क छोड़ा है। इसके बाद अब कंपनी करीब 25.84 करोड़ यूजर्स के साथ बाजार में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी क्या है
वायरलेस ग्राहकों के लिए भारत के मोबाइल कनेक्शन बाजार में 35.69% ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो नंबर एक स्थान पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 31.62 प्रतिशत के साथ दूसरे और वोडाफोन आइडिया 22.56 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है। तो वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो 9.85 फीसदी मार्केट शेयर के साथ कंपनी चौथे नंबर पर बनी हुई है।

Also Read: Google Pixel 6A के फीचर्स के बाद अब कीमत का भी खुलासा हो गया है

देश में कुल मोबाइल ग्राहक कितने हैं?
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल की तुलना में मई में करीब 28 लाख 45 हजार नए कनेक्शन जोड़े गए हैं। ग्रामीण सदस्यता संख्या में भी करीब 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई है। ग्रामीण भारत में कनेक्शन की कुल संख्या मई में 51.88 मिलियन से बढ़कर 52.09 मिलियन हो गई है। अब देश में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 114.55 मिलियन से अधिक हो गई है। इसके अलावा मई माह में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version