spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Renault की इस नई इलेक्ट्रिक कार के आगे सब गाड़ियां हुई फेल, Tata और MG की बुकिंग कैंसिल करवा रहे लोग

Renault 5 Electric Car: Renault अपनी सस्ती गाड़ियों के लिए फेमस है। कंपनी की गाड़ियां एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में स्पोर्टी लुक देती हैं। अब कंपनी ने ईवी में तहलका मचाने की सोची है। कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई ईवी कार Renault 5 लॉन्च करने वाली है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी। इतना ही नहीं इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

हाई स्पीड और हाईटेक फीचर

Renault 5 Electric Car  में 52kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो हाई स्पीड जनरेट करता है। यह कार 3.9 मीटर लंबी है, जिससे इसमें बेहतरीन व्हीलबेस मिलता है। कार में संकरी सड़कों को ध्यान में रखकर धाकड़ ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। यह कार सभी एलईडी लाइट्स के साथ मिलेगा। कार में आगे और पीछे छह एयरबैग मिलेंगे। कार के इंटीरियर में डुअल स्क्रीन सेटअप और गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी से ही लगा हुआ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश लुक मिलेगा

Renault 5 Electric एक  Hatchback कार होगी। इसमें बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश लुक मिलेगा। यह किसी रेसर कार की तरह बेहद sleek डिजाइन की गई है। इसमें हैवी सस्पेंशन हैं, जिससे खराब रास्तों पर झटके नहीं लगते। कार में डैशिंग अलॉय व्हील मिलेंगे, यह कार क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts