- विज्ञापन -
Home Auto Renault की नई ईवी कार, हाई क्लास फीचर्स और जबरदस्त लुक्स, कीमत...

Renault की नई ईवी कार, हाई क्लास फीचर्स और जबरदस्त लुक्स, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Renault Alpine A290 EV Car में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ड्राइवर को हाई क्लास ड्राइव एक्सपीरियंस देगा।

Renault Alpine A290: रेनो इंडिया में हमेशा अपनी सस्ती गाड़ियों के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने अपनी नई हाई क्लास ईवी कार पेश की है। इसका नाम है Renault Alpine A290. यह हाई क्लास कार है, जो महज  6 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ लेगी। कार में 52 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो करीब 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा।

19 इंच के टायर साइज

- विज्ञापन -

Renault Alpine A290 अभी ग्लोबल मार्केट में पेश की गई है। साल 2025 के मध्य तक यह भारत में लॉन्च हो सकती है। इस कार में 19 इंच के टायर साइज मिलेंगे और यह सीट बेल्ट रिमांइडर के फीचर के साथ आएगी। यह ऑटोमैटिक कार अलॉय व्हील और 19 इंच के टायर साइज के साथ मिलेगी, कार में सीट बेल्ट रिमांइडर और टच स्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स होंगे।

10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये तक एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। बाजार में ये अपने प्राइस सेगमेंट में MG ZS EV को टक्कर देगी। यह Audi, BMW, Mercedes, और Volkswagen की प्रीमियम सेगमेंट के मुकाबले की कार होगी। Renault Alpine A290 EV Car में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ड्राइवर को हाई क्लास ड्राइव एक्सपीरियंस देगा।

Renault Alpine A290 में मिलेगा यह सब

रेनो अपनी इस कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट ऑफर कर रही

कार के अगले हिस्से में चार्जिंग पॉइंट होगा

यह कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। कार में अलॉय व्हील मिलेंगे।

यह हाई पिकअप कार है, जो 215bhp की पावर जनरेट करती है।

यह हैचबैक सेगमेंट की कार होगी, जो पांच सीट के साथ आएगी।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version