- विज्ञापन -
Home Auto Renault Duster: नए अवतार में दस्तक देगी रेनॉल्ट डस्टर, किआ सेल्टोस को मिलेगी...

Renault Duster: नए अवतार में दस्तक देगी रेनॉल्ट डस्टर, किआ सेल्टोस को मिलेगी टक्कर, जानिए फीचर्स व कीमत

- विज्ञापन -

Renault Duster Come Back: भारतीय बाजार में छोटी एसयूवी कारों में रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) का नाम सबसे पहले आता है। छोटी एसईवी कार को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, लेकिन कुछ सालों से भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के आने से इसकी बिक्री में कमी आ गई है। अब कंपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर कर रही है।   

कैसी होगी नई रेनो डस्टर?

कंपनी ने अपनी नई रेनो डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। रेनो डस्टर को Renault-Nissan दोनों मिलकर डेवलप करेगी।  आपको बता दें, कई अन्य कार भी इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जा चुकी है। वहीं, रेनो डस्टर को कंपनी अभी केवल पेट्रोल वर्जन में ही लॉन्च करेगी। CMF-B प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि ये पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक, तीनों तरह के वाहनों को डेवलप करने में सक्षम है।  

कब होगी लॉन्च ?

नई रेनो डस्टर को लॉन्च होने में अभी काफी समय है, कंपनी इस कार को साल 2024 या 2025 में बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी एक बड़ी रेनॉल्ट एसयूवी (Renault SUV) भी डेवलप कर सकती है, जो सात सीटर होगी। आपको बता दें, कंपनी ने अपनी रेनॉल्ट डस्टर को सबसे पहले जुलाई 2012 में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में Renault Duster अपने समय में सबसे लोकप्रिय C-सेगमेंट एसयूवी थी, लेकिन कंपनी ने इसे समय के साथ अपग्रेड नहीं किया, जिस कारण इसकी जगह अन्य कौन ने ली और ये कंपनी को ये बंद करनी पड़ी।  
 

इंजन और पावर ?

भारतीय बाजार में बिकने वाली रेनॉल्ट डस्टर में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन था, जिसमें पहला 1.5L पेट्रोल इंजन था, जो 106PS की पावर जेनरेट करता था। वहीं, दूसरा 1.3L टर्बो-पेट्रोल इंजन था, जो 156PS की पावर जेनरेट करता था। रेनॉल्ट डस्टर की कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू होकर 14.25 लाख रुपये थी। रेनॉल्ट डस्टर बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी कारों को टक्कर देती थी।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version