- विज्ञापन -
Home Auto Renault Duster: जिसका था इंतजार आ गई वो कार, अब Creta और...

Renault Duster: जिसका था इंतजार आ गई वो कार, अब Creta और Seltos को मिलेगा असली कम्पटीशन

Renault Duster में कंपनी ग्लोबल मार्केट में Dacia Duster के नाम से बेचती है। नई SUV को दिखने में बेहद स्मार्ट लुक दिया गया है। इसमें स्टाइलिश एलईडी लाइट और रियर में लाइट की लंबी पट्टी मिलती है।

174
Renault Duster

Renault Duster: रेना की डस्टर किसी जमाने में सड़कों का राजा हुआ करती थी। बीएस 6 मॉडल आने के बाद इसे बंद कर दिया गया। अब कंपनी ने इसे फिर से लॉन्च करने की योजना बनाई है। जिससे इंडिया में कार लवर्स की बेसब्री बढ़ गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो वायरल हुई हैं। आइए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।

100 बीएचपी की पावर

- विज्ञापन -

2024 Renualt Duster 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा। शुरुआती में इसमें केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार सड़क पर करीब 100 बीएचपी की पावर देगी। इसमें 48 वोल्ट पावर का स्टार्टर लगाया गया है, जो इसे एडिशन पावर देगा। कार में 1.6 लीटर इंजन भी ऑफर किया जाएगा यह 4 सिलेंडर इंजन होगा। जिसमें क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। यह हाई स्पीड कार अलॉय व्हील और हिल होल्ड असिस्ट के फीचर के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

कार की लंबाई 4343 मिमी की है

Renault Duster में कंपनी ग्लोबल मार्केट में Dacia Duster के नाम से बेचती है। नई SUV को दिखने में बेहद स्मार्ट लुक दिया गया है। इसमें स्टाइलिश एलईडी लाइट और रियर में लाइट की लंबी पट्टी मिलती है। इस कार की लंबाई 4343 मिमी है। कार का व्हीलबेस 2657 मिमी का रखा गया है, जिससे इंडिया में सिटी और देहात दोनों जगह से चलाने में कोई दिक्कत न हो। इसमें 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड और 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -