Renault Kiger: Renault जल्द इंडिया में अपनी नई कार पेश करने वाली है। कार में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसे इसे पहाड़ों पर चढ़ने के लिए 100 bhp का हाई पावर देगा और इसमें हाई माइलेज के लए 160 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। कंपनी अपनी नई कार का नाम Renault Kiger Sportier Edition रख सकती है। इसके पहले तीन मॉडल पेश हो सकते हैं।
नया फ्रंट लुक मिलेगा
जानकारी के अनुसार नई काइगर स्पोर्टियर वेरिएंट में रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसे पूरी तरह मस्कुलर फ्रंट लुक में बनाया है। कार में बॉडी पैनल और ब्रेक कैलीपर्स पर कंट्रास्टिंग एक्सेंट की सुविधा मिलने की संभावना है। इसके फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव किए गए हैं। कार में कंपनी अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा
Renault Kiger में ऑडियो कंट्रोल के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर मिलेगा। कार में एम्बिएंट लाइटिंग, 4-स्पीकर और 4-ट्वीटर आर्कमिज ऑडियो सिस्टम, PM2.5 एयर फिल्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। यह नई कार एंटी-पिंच फंक्शन के साथ ड्राइवर की साइड विंडो ऑटो अप/डाउन, कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स, मिलेगा। कार के नए स्पोर्टी वेरिएंट में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 100bhp का पीक पावर आउटपुट और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी