- विज्ञापन -
Home Auto Renault KWID Car: मात्र 58 हजार देकर घर लाये Renault KWID की ये...

Renault KWID Car: मात्र 58 हजार देकर घर लाये Renault KWID की ये कार, होगी EMI इस प्रकार

- विज्ञापन -

Renault KWID Car Finance Plan: के जरिए खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए Renault KWID RXT को खरीदने का पूरा प्लान और साथ में जानें इस कार की हर छोटी बड़ी डिटेल।

कार सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है जिसकी वजह है इन कारों की कीमत और माइलेज। इस सेगमेंट में मारुति, टाटा, हुंडई, रेनॉल्ट और डैटसन जैसी कंपनियों की कार सबसे ज्यादा संख्या में पाई जाती हैं।

कम कीमत वाली हैचबैक कारों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड के बारे में जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है बल्कि अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है।

Renault KWID RXT Price

यहां हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड 1.0 आरएक्सटी के बारे में जो इस कार का बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है। इसकी शुरुआती कीमत 5,33,900 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 5,81,865 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Renault KWID RXT Finance Plan

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक 5,23,865 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 58,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 11,079 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

रेनॉल्ट क्विड 1.0 आरएक्सएल पर मिलने वाले इस लोन को भरने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस 5 वर्ष के दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Renault KWID 1.0 RXT Engine and Transmission

रेनॉल्ट ने इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 67.06 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Renault KWID 1.0 RXT mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल 22.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

KWID 1.0 RXT Features

रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एबीएस, पावर विंडो, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एसी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया है।

 

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version