spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 4.70 लाख में मिल रही कार, देती है 22.3 kmpl की माइलेज  और लुक किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Renault Kwid:  इंडियन कार बाजार में कम कीमत की पांच सीटर कार सबसे ज्यादा बिकती हैं। इसी कड़ी में एक धांसू कार है जो अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में तीन अलग-अलग ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। यह कार पहाड़ों पर स्मूथ राइड देती है, इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जो ऊंचाई पर कार को पीछे खिसकने से रोकता है। हम बात कर रहे हैं Renault Kwid की।

कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कार में 5 स्पीड दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुआ कार का अपडेट मॉडल 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें 999 cc का पेट्रोल इंजन दिया मिलता है। Renault KWID में 22.3 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: क्रूजर लुक और रेसर बाइक जैसी स्पीड, यह है Yamaha की धांसू बाइक YZF-R3

कार में 279 लीटर का बूट स्पेस और 67.06 Bhp की पावर मिलती है

यह कार 279 लीटर के बूट स्पेस के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें आगे और पीछे दोनों केबिन में एयरबैग दिए गए हैं। कार में रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। Renault Kwid में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 67.06 Bhp की पावर मिलती है। कार में एलईडी हेडलाइट और रियर टेललाइट मिलते हैं। कार का फ्रंट लुक बेहद बॉक्सी है। इसमें डुअल कलर इंटीरियर ऑफर किया जाता है। कार में ट्यूबलेस टायर के साथ क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: Renault Duster: नेक्स्ट जेनरेशन में लॉन्च होगी रेनो डस्टर, पहले से बड़ी होगी एसयूवी, फेस्टिव सीजन में हो सकती है पेश, जानें फीचर्स

ये भी पढ़ें: क्रूजर लुक और रेसर बाइक जैसी स्पीड, यह है Yamaha की धांसू बाइक YZF-R3

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts