spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Renault-Nissan: रिनॉल्ट-निसान की नई 7-सीटर एसयूवी में मिलेंगे कई नए फीचर्स, 2025 में होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

Renault-Nissan 7 Seaters: Renault और Nissan ने अपने प्रोडक्ट एक्सपेंशन प्लान की घोषणा इस साल की शुरुआत में की थी और भारतीय बाजार में 5,300 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए है। रिनॉल्ट और निसान दोनों कंपनियां 6 प्रोडक्ट लाने की प्लानिंग कर रही है, जिन्हें कंपनी भारत में ही तैयार करेगी। आपको बता दें, इनमे से 3 ऑल न्यू व्हीकल होंगे, जो दोनों कंपनियां आपस में साझा करेंगी। कंपनियों की योजना के अनुसार रेनॉल्ट, निसान अपकमिंग मॉडल सेगमेंट में ओवरलैप करेंगे लेकिन एक दूसरे से काफी अलग होंगे और प्लानिंग के अनुसार ए-सेगमेंट ईवी (क्विड ईवी) लॉन्च करने के साथ-साथ सी और अपर सी-सेगमेंट (नई-जेन डस्टर 5 और 7-सीटर) भी पेश करेगी।

2025 में हो सकती है लॉन्च 

इस साल के अंत में न्यू-जेन रेनो डस्टर का वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। निसान नई डस्टर बेस्ड 5 और 7-सीटर एसयूवी लाएगी लेकिन इन मॉडलों में अलग-अलग डिजाइन एलिमेंट, इंटीरियर बिट्स और फीचर्स मिल सकते हैं। भारत में यह साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। CMF-B प्लैटफॉर्म पर अपकमिंग Renault, Nissan 7-सीटर एस्यूवई को तैयार किया जाएगा। आपको बता दें, ये काफी हद तक लोकलाइज़्ड हो सकती है। बिलकुल नई डस्टर अपनी डिजाइन प्रेरणा डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से लेगी, जिसे कंपनी ने पहली बार साल 2021 में पेश किया था।

 

डिजाइन 

रिनॉल्ट निसान की नई एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलैंप, नैरो फ्रंट ग्रिल, एंगुलर बम्पर और बॉक्सी बोनट मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके के बारे में बात करें तो इसमें  बोल्ड क्लैडिंग के साथ चौकोर सी दिखने वाली व्हील आर्च, डोर पिलर्स इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और ट्रंक लिड के साथ बिगस्टर से प्रेरित वाई-शेप टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

इंजन और पावर 

तीसरी पीढ़ी की रेनो डस्टर में दो पेट्रोल इंजन- 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5L टर्बो GDi इंजन मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें FWD और AWD सिस्टम दिया जा सकता है। आपको बता दें, FWD ड्राइवट्रेन सेटअप केवल निचले वेरिएंट में ही दिया का सकता है और AWD सिस्टम इसके हाई वेरिएंट में दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पिछले मॉडल की तुलना में डस्टर का नया वर्जन कुछ बड़ा और अधिक स्पेस वाला हो सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts