spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इस धाकड़ 5 सीटर कार पर हो गए 40000 कम, 22 की देती है माइलेज, फीचर्स किसी लग्जरी कार जैसे

Renault cars discount: Renault की गाड़ियां अपने सेगमेंट में अन्य गाड़ियों के मुकाबले सस्ती आती हैं। कंपनी की कारों के फीचर्स किसी लग्जरी कारों से कम नहीं है, अब कंपनी गर्मियों की छुट्टियों से पहले नई कार खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी ने अपनी अलग-अलग गाड़ियों पर 40000 तक की कटौती की है। दरअसल, कंपनी अपनी गाड़ियों पर 31 मई 2024 तक कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और अन्य छूट ऑफर कर रही है।

एक्सचेंज बोनस से बढ़ा डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Renault Kiger और Renault Kwid पर 40000 रुपये तक का डिस्काउंट है और Renault Triber पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। पहले बात करते हैं Kwid  की। इस कार में 999 cc का इंजन मिलता है। यह कार 22 kmpl तक की माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Renault Kiger में सेफ्टी फीचर्स

Renault Kiger में पांच वेरिएंट आते हैं, इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। कार में छह एयरबैग, सीट बेल्ट रिमांइडर, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts