- विज्ञापन -
Home Auto मार्केट की सबसे सस्ती 7 Seater car, Maruti और Toyota भी हुईं...

मार्केट की सबसे सस्ती 7 Seater car, Maruti और Toyota भी हुईं फेल, 19 kmpl की माइलेज

Renault Triber में का धाकड़ इंजन 71 bhp की अधिकतम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता। इस सस्ती कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म मिलता है।

Renault Triber
Renault Triber

Renault Triber 7 Seater car details in hindi: इंडियन सोच है कि उन्हें कम पैसे में ज्यादा मिले। जब लोग कार खरीदने जाते हैं तो उसकी माइलेज अधिक और कीमत कम मांगते हैं। Renault ने इस बात को पकड़ लिया है। कंपनी की 7 Seater धाकड़ कार है Renault Triber. इस कार में सीएनजी वर्जन तो फिलहाल नहीं आता है लेकिन कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार पेट्रोल पर 19 kmpl तक की माइलेज देती है।

कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन

- विज्ञापन -

Renault Triber में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलता है। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है, इसे NCAP क्रैश टेस्ट में 4–स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और टॉप मॉडल 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 1.0 लीटर नेचुरली–एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें सीएनजी इंजन नहीं आता है। कार में 5–स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है।

Renault Triber में 71 bhp की अधिकतम पावर

Renault Triber में का धाकड़ इंजन 71 bhp की अधिकतम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता। इस सस्ती कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म मिलता है। यह सिस्टम चारों पहियों को कंट्रोल करता है। कार में 8 इंच का डैशिंग लुक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। कार में सेटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे हाई टेक फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अ

- विज्ञापन -
Exit mobile version