spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सात सीट और 7 लाख से भी कम कीमत, मार्केट में नहीं मिलेगी इससे सस्ती SUV

Renault Triber: इंडिया में सस्ती कारों का बड़ा सेगमेंट है। ज्यादा ग्राहक वर्ग होने के चलते कई कार निर्माता कंपनियां 8 लाख से कम प्राइस कैप में अपनी बेहतरीन गाड़ियां ऑफर करती हैं। लोग इस सेगमेंट में घर के लिए एक एसयूवी कार अधिक पसंद करते हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है, जिसमें कीमत सात लाख से कम है और उसमें 20 kmpl की माइलेज मिलती है। हम बात कर रहे हैं Renault Triber की।

कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये में मिल रहा

कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का अपडेट लुक के साथ नया मॉडल पेश किया है। कार का टॉप मॉडल 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। खास बात यह है कि इस सस्ती कार में 8 वेरिएंट और कई अट्रैक्टिव कलर के ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 दिन पहले ही आई है Renault की यह नई कार, कीमत बेहद कम और माइलेज 23 की

कार में 182 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है

कार में 182 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह कम जगह से आसानी से मुड़ जाती है। Renault Triber में रियर सीट पर एसी वेंट दिया गया है। जिससे पीछे बैठने वालों को लॉन्ग रूट पर परेशानी नहीं होती। इसके अलावा कार में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन है। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। यह कार 84 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। इसमें 71.01 Bhp की पावर दी गई है। कार में 96Nm के पीक टॉर्क के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 999 cc का धाकड़ इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 दिन पहले ही आई है Renault की यह नई कार, कीमत बेहद कम और माइलेज 23 की

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts