spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंडिया की गली-गली में इस कार का डंका, कीमत आपकी सैलरी जितनी, जानें फुल डिटेल

Renault triber suv car details in hindi: पत्नी- ऐ जी कार ले लीजिए, बच्चे बढ़े हो गए हैं, आने-जाने में प्रॉब्लम होती है, पति-कहां से लूं मेरी सैलरी ही कितनी है? अकसर घरों में कपल इस तरह के डायलॉग करते हैं। लेकिन बस अब और नहीं, बाजार में महज 6.33 लाख रुपये में एक एसयूवी कार मिल रही है। इसे आप 10 हजार रुपये महीने किस्त पर भी खरीद सकते हैं। यह बिग साइज फैमिली कार है, जो सड़क पर 19 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में अलॉय व्हील और क्रूज कंट्रोल का भी ऑफर मिलती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Renault triber की।

यह 7 सीटर कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं

फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने जनवरी 2024 में अपनी धाकड़ कार Renault triber की सबसे ज्यादा सेल की है। कंपनी के अनुसार इस कार के ने पिछले महीने 23.61 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,220 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि जनवरी  2023 में इसके केवल 1796 यूनिट की सेल हुई थी। यह 7 सीटर कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें इंटीरियर में हाई क्लास लुक मिलता है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए बेल्ट दी गई है।

Renault triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4–स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है

Renault triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4–स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। कार में आपकी सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एडवांस्ट लेवल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। इसमें तेज स्पीड देने वाला 1.0 लीटर नेचुरली–एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में ट्यूबलेस टायर और 71bhp की अधिकतम पावर मिलती है। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 5–स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts