spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Renault Triber या Kiger किस हाई माइलेज सस्ती कार को लेने से कम पड़ेगी सर्विस कॉस्ट, जानें डिटेल कंपैरिजन

Renault Triber Vs Renault Kiger: Renault हमेशा से अपनी सस्ती और हाई माइलेज कारों के लिए जाना हाता है। कंपनी की सात सीटर Renault Triber की मार्केट में हाई डिमांड है, वहीं, Renault Kiger के स्टाइलिश फ्रंट लुक और इंटीरियर को लोग काफी पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों की कीमत और माइलेज क्या है?

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Renault Triber

यह सबसे सस्ती सात सीटर कारों में से एक है। यह कार फिलहाल बाजार में शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो सड़क पर चलते हुए हमारी फैमिली की सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है। कार में 71.01 Bhp की पावर मिलती है। इसमें मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों आते हैं। यह कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। कार में 8 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 999 cc का धाकड़ इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Renault Kiger

यह स्मार्ट कार है, जिसमें कंपनी ने 999 cc का सॉलिड इंजन दिया है। कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार का टॉप मॉडल 13.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Renault Kiger. इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दोनों अवेलेबल हैं। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। यह कार पांच वेरिएंट में आती है और इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts