- विज्ञापन -
Home Auto स्कूटर लेना है, जरा ठहर जाइए; अगर एक बार इसे देख लिया...

स्कूटर लेना है, जरा ठहर जाइए; अगर एक बार इसे देख लिया तो भूल जाएंगे Hero और Honda

Rivot NX-100 में डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें  नेविगेशन, पार्क असिस्ट और डिस्क ब्रेक, दिए गए हैं। स्कूटर में कंपनी अलॉय वहील ऑफर कर रही है।

Rivot NX-100
Rivot NX-100

Rivot NX-100 ev scooter: अगर आपको अपने जैसा क्यूट और स्मार्ट स्कूटर चाहिए तो अब आपकी यह ख्वाहिश पूरी होने वाली है। बाजार में एक धाकड़ ईवी स्कूटर है जो सिंगल चार्ज पर हाई रेंज देता है और इसका वजन कम है, जिससे इसे सड़क पर संभालना आसान है। हम बात कर रहे हैं Rivot NX-100 की। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलता है। लेकिन अगर आप इसमें बैटरी एड ऑन करवा लें तो इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Honda की इस बाइक का नाम ही भौकाली, देती है 57 की धांसू माइलेज, यहां जानें कीमत और परफॉमेंस

ऑल एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल

Rivot NX-100 में डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें  नेविगेशन, पार्क असिस्ट और डिस्क ब्रेक, दिए गए हैं। स्कूटर में कंपनी अलॉय वहील ऑफर कर रही है। इसमें सिक्योरिटी अलार्म और  फोन कनेक्टिविटी का फीचर अवेलेबल है। इसमें रिमूवेबल बैटरी के अलावा फोन होल्डर लगा हुआ मिलता है, इसमें अंडरसीट स्टोरेज के अलावा सभी LED लाइट्स दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Honda की इस बाइक का नाम ही भौकाली, देती है 57 की धांसू माइलेज, यहां जानें कीमत और परफॉमेंस

5 वैरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट के साथ  लो बैटरी अलार्म मिलता है। यह स्कूटर फिलहाल बाजार में कुल 5 वैरिएंट्स में आता है। यह शुरुआती कीमत 88999 रुपए में ऑफिर किया जा रहा है। इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है। स्कूटर में टेललाइट बेहद स्लीक डिजाइन में मितली है। इसके बड़े इंडिकेट और लेग रूम है। यह हाई स्पीड स्कूटर है और घर में महिलाओं, बुजुर्ग समेत सभी सदस्यों के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: Honda की इस बाइक का नाम ही भौकाली, देती है 57 की धांसू माइलेज, यहां जानें कीमत और परफॉमेंस

- विज्ञापन -
Exit mobile version