spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Benz AMG SL55 Roadster: लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज की लेटेस्ट फीचर्स से लैस रोडस्टर कार, मात्र 4 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ती है सरपट

Mercedes Benz AMG SL55 Roadster: भारतीय मार्केट में अपनी लग्जरी कारों को लॉन्च करने वाली मर्सिडीज बेंज ने रोडस्टर का कन्वर्टिबल मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इस शानदार को थोड़ा-थोड़ा रेट्रो लुक में बदला है और इसका फ्रंट लुक भी बेहद की दमदार दिखाई दे रहा है। कंपनी ने अपनी इस कार की सेल प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और इसे 2.35 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में फिलहाल मर्सिडीज बेंज की Mercedes Benz EQB, Mercedes Benz Maybach GLS 600, Mercedes Benz 300 SLR, Mercedes-Benz S-Class 450D, Mercedes-Benz GLE समेत कईं लग्जरी को बेचती है जिन्हें फिल्म स्टार समेत कई हस्तियां खरीदती हैं।

कार में V8 इंजन का किया गया इस्तेमाल

एसएल 55 रोडस्टर में भी मर्सिडीज ने 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पावरफुल इंजन दिया है। यानी कंपनी ने इस एसयूवी में भी V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। कार में कई फीचर्स भी बदले गए है और पुराने फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसमें एमजीटी 9 जी ऑटामैटिक ट्रांसमिशन दिया है और इसके रोडस्टर के गियरबॉक्स भी ​बदले गए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो घर ले आइए एथर का ये शानदार स्कूटर, देगा 150 की रेंज, जानें फीचर्स

 

 

जानिए कितनी है रेंज?

मर्सिडीज बेंज की कारें शानदार और लग्जरी होने के साथ-साथ रफ्तार के मामले में भी पहचानी जाती है। कंपनी का दावा है कि रोडस्टर के इस मॉडल की टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, इस इंजन इतना दमदार है कि मात्र 3.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा देता है। ये इंजन 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। साथ ही इसमें आपको एलईडी हैडलैंप, ब्लैक मल्टी स्पोक अलॉय व्हील, एडजस्टेबल स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts