- विज्ञापन -
Home Auto नई Rolls Royce Cullinan लॉन्च, रापचिक लुक्स और सुपर लग्जरी फीचर्स

नई Rolls Royce Cullinan लॉन्च, रापचिक लुक्स और सुपर लग्जरी फीचर्स

Rolls Royce Cullinan Series में वी12 इंजन के साथ 8स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स को दिया गया है। कंपनी की ओर से इसके ब्‍लैक बेज वेरिएंट में इंजन से 600 हॉर्स पावर और 900 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Rolls Royce Cullinan Series 2
Rolls Royce Cullinan Series 2

Rolls Royce Cullinan Series 2: Rolls Royce दुनिया का सुपर लग्‍जरी कार ब्रांड है, कंपनी ने अब अपनी नई Rolls Royce Cullinan की Series 2 SUV लॉन्च की है। यह दिखने में बेहद धाकड़ और हाई क्लास लगती है। इसमें हाई पावर और जबरदस्त फीचर्स आते हैं। कंपनी की ओर से इसमें 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज इंजन दिया जा रहा है। जिससे इसे 571 हॉर्स पावर और 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह हाई स्पीड कार है।

23 इंच के एल्‍यूमिनियम व्‍हील्‍स

- विज्ञापन -

Rolls Royce Cullinan Series में वी12 इंजन के साथ 8स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स को दिया गया है। कंपनी की ओर से इसके ब्‍लैक बेज वेरिएंट में इंजन से 600 हॉर्स पावर और 900 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। नई Rolls Royce में नए एलईडी डीआरएल दिए हैं, जो इसके लोअर बंपर तक जाते हैं। जिसके साथ ही इसके फ्रंट लुक में भी हल्‍का बदलाव किया गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों जगह कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और बड़ी हेडलाइट

इसके लोअर बंपर का डिजाइन भी हल्‍का बदला गया है। इसमें नए 23 इंच के एल्‍यूमिनियम व्‍हील्‍स दिए गए है। कार में टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर गियर बदलने का ऑप्शन है। यह कार आगे से देखने में बेहद बोल्ड और मस्कुलर लुक देती है। कार में बड़ी हेडलाइट और जानदार ग्रिल दी गई है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version