- विज्ञापन -
Home Auto 4 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, सिंगल चार्ज पर चलती...

4 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, सिंगल चार्ज पर चलती है 520 km; Rolls Royce की पहली EV Car लॉन्च

Rolls Royce Spectre में 102-kWh की हाई पावर बैटरी पैक लगी हुई मिलेगी। यह बैटरी इसे हाई परफॉमेंस कार बनाती है, जिससे यह पहाड़ों पर, पानी में और रेत पर भी धाकड़ स्पीड देती है।

Rolls Royce Spectre
Rolls Royce Spectre

Rolls Royce Spectre EV Car details in hindi: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों ईवी कारों का क्रेज है। इस सेगमेंट में अभी हाई क्लास एलीट सेगमेंट की गाड़ियों के ऑप्शन कम है। लेकिन अब विश्वभर में अपनी लग्जरी कारों के लिए अपनी पहचान रखने वाली Rolls Royce ने इस सेगमेंट में इंडिया में अपनी पहली कार लॉन्च की है। इस कार का नाम है Rolls Royce Spectre. इस कार को दिखने में बेहद एलीट लुक दिया गया है। इस बिग साइज कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम

- विज्ञापन -

Rolls Royce Spectre में 102-kWh की हाई पावर बैटरी पैक लगी हुई मिलेगी। यह बैटरी इसे हाई परफॉमेंस कार बनाती है, जिससे यह पहाड़ों पर, पानी में और रेत पर भी धाकड़ स्पीड देती है। यह कार शुरुआती कीमत 7.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह शानदार कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। Rolls Royce Spectre चलते हुए 575 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में वर्टिकली एलईडी टेललाइट दी गई हैं, जो इसके लुक्स का एन्हांस करती है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

कार में स्पिलिट हेडलैंप डिज़ाइन मिलते हैं।

जानकारी के अनुसार यह कार 195kW के चार्जर से महज 30 मिनट 80 फीसदी तक बड़ी आसानी से चार्ज हो जाती है। यह कार 5475 mm लंबी है, इसकी चौड़ाई 2017 mm की है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 520 km तक चलती है। कार में स्पिलिट हेडलैंप डिज़ाइन मिलते हैं। कार में डिजिटल कंसोल और एबियंट लाइटिंग दी गई है। यह कार सिग्नेचर पैंथोन ग्रिल और 23 इंच के व्हील साइज के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version