- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield:अगर आप भी बुलेट के शौकीन है तो मात्र 18 हजार...

Royal Enfield:अगर आप भी बुलेट के शौकीन है तो मात्र 18 हजार में ख़रीदे अपनी फेवरेट बाइक

- विज्ञापन -

Royal Enfield: रॉयल एन्फील्ड को लेने की चाहत तो आजकल सबकी होती होगी लेकिन इसके कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग इसको ले नहीं पाते। रॉयल एन्फील्ड को लेकर आज के युवाओं में एक अलग ही क्रेज नज़र आता है क्योकि ये बाइक एक अलग ही पर्सनालिटी डेवलप करती है। इस बाइक का अपना ही एक अंदाज ही है। ज्यादातर युवा इससे अपना स्टेटस और पावर को शो करते है। अक्सर अपने देखा होगा के अमीर घराने के लोग कार के बाद बाइक के रूप में बुलेट को ही पसंद करते है। अब आज के समय में बुलेट की मांग काफी बढ़ गयी हैं हर युवा रॉयल एन्फील्ड  बाइक खरीदना चाहता है, लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। अब अगर आप भी कम पैसों के चलते इसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो हम आपको एक रॉयल एन्फील्ड बुलेट के बारे में बता रहे हैं जिसे केवल 18,556 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 

रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 18,556 रुपये

आपको बता दें कि ये रॉयल एन्फील्ड बाइक सेकंड हैंड बाइक हैं, जिसे सेकंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने वाले पोर्टल पर अप लोड किया है। यहां पर ये बाइक आपको बहुत कम कीमत में  मिल जाएगी। Royal Enfield Bullet 350 मॉडल  1 साल पुराना यानी 2021 का  मॉडल है। यह बुलेट 350 और ABS में है और इस रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 18,556 रुपये बताई जा रही है। ये बाइक अभी तक मात्र 17,000 किमी  ही चली  हुई है। इस बाइक को आप  www.carandbike.com वेबसाइट पर देख सकते है , साथ ही इसकी सारी  डिटेल भी प्राप्त कर सकते है।

वेबसाइट के द्वारा आप बाइक के सेलर से भी बात करके पूरी जानकारी ले सकते है और अगर आपको ये बाइक पसंद आती है तो पहले सारी प्रक्रिया को पूरा कर लें तब ही पेमेंट करें | इसके लिए सबसे पहले www.carandbike.com पर जाना होगा। इसके बाद अब होम पेज पर जाएं और यहां पर जाकर Used Bike सेक्शन में बुलेट सर्च करें, फिर यहां आप अपने बजट के अनुसार प्राइस लिमिट सेट करें। इस वेबसाइट पर आप अपनी पसंद की बाइक सलेक्ट कर सकते है  और सेलर से पूरी डिटेल्स ले सकते हैं। अगर बाइक आपके बजट  में है तो  बाइक को बिना देखें किसी तरह का पेमेंट न करें।

 

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version