Royal Enfield bikes: रॉयल एनफील्ड की खासियत है कि वह पहाड़ पर घूमने जाना हो गया सिटी में रोज ऑफिस हर सेगमेंट के हिसाब से कम कीमत और हाई माइलेज में बाइक पेश करता है। बाजार में कंपनी की ऐसी ही दो बाइक हैं। Royal Enfield Scram 411 और Bullet 350. यह बाइक कंपनी की सबसे हाई सेल बाइक में से एक हैं। दोनों में डिस्क ब्रेक की सिक्योरिटी और गोल लाइट मिलती हैं। आइए जानते हैं दोनों की कीमत और फीचर्स
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
Royal Enfield Scram 411
इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं, जिससे टूटी सड़कों पर राइडर को आरामदायक सफर मिलता है। यह बाइक 24.3 bhp की हाई पावर जनरेट करती है और इसमें 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। Royal Enfield Scram 411 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और बाइक 29.6 kmpl की माइलेज आसानी से निकल लेती है। बाइक में 411cc का इंजन है और यह शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसकी सीट हाइट 795 mm की है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
Royal enfield bullet 350
यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है। सड़क पर यह इंजन 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता, जो सड़क हादसे से बचाता है। Royal enfield की इस बाइक में गोल लाइट और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाइक में स्पॉक व्हील का ऑप्शन मिलता है। बाइक का बेस मॉडल 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलता । बाइक में एलईडी लाइट और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए