- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield के शौकीन हैं तो यहां मिल रही सस्ते दामों में...

Royal Enfield के शौकीन हैं तो यहां मिल रही सस्ते दामों में चमचमाती बुलेट बाइक; जानें कीमत

- विज्ञापन -

Royal Enfield: राॅयल इनफिल्ड को अगर आप भी पसन्द करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि यहां मिल रही है कम कीमत पर चमकदार नयी राॅयल इनफिल्ड। गांव हो या शहर, पहाड़ हो या मैदान सब जगह राॅयल इनफिल्ड को पसन्द करने वाले लोग हैं। कुछ लोगों में इसका खास क्रेज देखने को मिलता है। अगर आप भी बुलेट राॅयल इनफिल्ड लेने की सोच रहे हैं तो हम ऐसी जगहों के नाम बताएगें जहां 50,000 रुपये तक ये बाइक मिल रही है। 

View this post on Instagram

A post shared by Royal Enfield (@royalenfield)

Royal Enfield 2014 मॉडल OLX पर भी बिक रहा है 

राॅयल इनफिल्ड क्लासिक 350 की ₹1.90 लाख है जो काफी ज्यादा है। वहीं, अगर आप पुराना मॉडल लेना चाहते हैं तो ये आपको ₹50,000 तक मिल जाएगा। इस मॉडल की बात करें तो ये ज्यादा पुराना नही 2016 का मॉडल है। आनॅलाइन वेबसाइट पर राॅयल इनफिल्ड क्लासिक 350 के सेकेंड हैण्ड मॉडल भी आसानी से मिल जाएगें। इसके अलावा ओएलएक्स पर भी इसका दूसरा मॉडल बिक रहा है जो 2014 का है। कीमत की बात करें तो ये 60,000 रुपये मिल रही है। इसका 20213 का मॉडल भी ₹50,000 में मिल रहा है तो अगर बुलेट खरीदने का प्लान बना रहे है आपको बहुत कम कीमत पर ये बाइक मिल सकती है। 

Royal Enfield Classic की कीमत ₹1,47,910 से शुरू होकर लगभग ₹ 3 लाख है

राॅयल इनफिल्ड के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर है। 20.21 पीएस की पावर के साथ 27 एन एम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स भी है। माइलेज की बात करें तो इस मॉडल में 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज है। ये माइलेज  एआरएआई द्वारा प्रमाणित है। राॅयल इनफिल्ड क्लासिक की कीमत ₹1,47,910 से शुरू होकर लगभग ₹ 3 लाख तक है। अभी तक भारत में इसके 7 मॉडल है। कुछ नये मॉडल जो आने है उनमें Hunter 350, Super Meteor 650 और   Shotgun 650 है। Continental GT650 सबसे महंगी है जिसकी कीमत ₹3,04,978 है। सेकेंड हैण्ड खरीदने की सोच रहे है तो दिल्ली के करोल बाग में आपको ये सेकेंड हैण्ड मिल जाएगी। कई जगह ये आपको वारंटी के साथ भी मिल सकती है , लेकिन दुकानवालों से पूरी जानकारी लेने के बाद ही खरीदे, क्योकि इन्हें इनकी अच्छी जानकारी होती है।

Also Read: New Royal Enfield Meteor 350 और New Jawa में कौन सी बाइक बढ़ाएगी शान; जानें दोनों में अंतर
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version