- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक देख लोग हो जाएंगे...

Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक देख लोग हो जाएंगे दीवाने, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा 650 सीसी इंजन

Royal Enfield 650cc Bikes: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के दिलों पर राज़ कर रही है। दमदार परफॉर्मेंस और रेट्रो लुक के साथ रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय है। रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले बाजार में अपनी हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 जैसे मॉडल लॉन्च किये थे। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक को ग्राहकों ने शानदार रेस्पॉन्स दिया है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई बुलेट 350 और हिमालयन 450 जैसी कई बाइक पर काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित 3 नई बाइक लॉन्च करने वाली है।

1. Royal Enfield Shotgun 650

- विज्ञापन -

रॉयल एनफील्ड ने साल 2021 में EICMA मोटर शो कॉन्सेप्ट बॉबर को पेश किया था, जिसका नाम शॉटगन 650 है। भारत में रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस दमदार बाइक में सर्कुलर हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. बाइक में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 648cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 47bhp और 52Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा शॉटगन 650 में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- MARUTI JIMNY 5-DOOR: जून में धमाल मचाने आ रही मारुति की धांसू SUV, कीमत की जानकारी हुई लीक, इन खूबियां से होगी लैस

2. Royal Enfield 650 Scrambler

रॉयल एनफील्ड 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई Scrambler बाइक पर भी काम कर रही है और टेस्टिंग के दौरान कई इस बाइक को देखा जा चुका है। कंपनी की ये नई बाइक देखने में इंटरसेप्टर 650 के जैसी है, जिसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक और इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 47bhp, 648cc, एयर-/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें :- TATA NEXON FACELIFT: इस महीने दस्तक देगी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

3. RE Continental GT 650 Fully Faired

रॉयल एनफील्ड कंपनी एक और 650 सीसी बाइक पर काम कर रही है, जिसका नाम कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। भारत में इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। रॉयल एनफील्ड अपनी रेस बाइक, GR-R 650 का रोड-गोइंग वर्जन पेश कर सकती है। कंपनी की नई बाइक में फेयरिंग के पूरे सेट के लिए माउंटिंग पॉइंट्स के साथ एक छोटा फ्रंट फेयरिंग मिलेगा। फ्रंट फेयरिंग के कारण स्पॉटेड मॉडल में रेगुलर मॉडल में पारंपरिक मिरर की जगह बार-एंड मिरर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version