Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को लोग आंख बंद करके खरीदते हैं। बाइक्स पर लंबी वेटिंग पीरियड होने के बाद भी लोग दबाकर इसकी बुकिंग करवा रहे हैं। भारत में ही नहीं रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के लोग विदेशियों में भी दीवाने हैं। कंपनी सबसे ज्यादा 350 सीसी इंजन बाइइक्स की सेल करता है।
हाई स्पीड बाइक
आंकड़ों पर गौर करें तो फरवरी 2024 में कंपनी ने 75935 यूनिट्स की सेल की। जबकि फरवरी 2023 में कंपनी ने 71,544 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2024 की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की 76187 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसमें 67922 यूनिट्स की बिक्री देश में जबकि 8013 यूनिट्स को विदेश में बेचा गया है। कंपनी की दिखने में भार-भरकम बाइक चलने में हाई सेल होती हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक मिलती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
बाइक में ट्यूबलेस टायर और हाई स्पीड
फिलहाल रॉयल एनफील्ड 350 सीसी, 411 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी इंजन पावरट्रेन में बाइक ऑफर करता है। 350 सीसी सेगमेंट में कंपनी सबसे ज्यादा सेल करती है।। Royal Enfield Classic 350 बाजार में शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये में मिल रहा है। इसमें अलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों ऑप्शन आते हैं। यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। बाइक में सिंपल हैंडलबार और गोल लाइट मिलती हैं। बाइक में चौड़ी और आरामदायक सिंगल सीट दी गई है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद