spot_img
Thursday, April 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

BSA Gold Star: रॉयल एनफील्ड को लोग नाम से खरीदते हैं, यह इंडिया की हाई पावरट्रेन में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। बाजार में अगर कोई इस बाइक को टक्कर देता है तो वह है BSA Gold Star की बाइक। इस बाइक में क्रूजर लुक के साथ गोली लाइट मिलती हैं। इसका हैवी सस्पेंशन सड़क पर आरामदायक राइड का अहसास देता । यह बाइक सॉलिड राइड एक्सपीरियंस के साथ जबरदस्त परफॉमेंस देती है।

दोनों टायरों पर हाई कंट्रोल

BSA Gold Star में 652 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। जल्द ही यह बाइक बाजार में पेश की जाएगी। अनुमान है कि यह बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख से 3.50 लाख एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। बाइक में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस ब्रेकिंग सिस्टम से राइडर को दोनों टायरों पर हाई कंट्रोल मिलता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

बाइक में डिजिटल कंसोल

BSA Gold Star में हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है, जिससे टूटी सड़क राइडर को झटके नहीं लगते हैं। बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है। बाइक में सिंपल हैंडलबार दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें एलईडी लाइट दी गई हैं। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक है, जिसे खास लॉन्ग रूट ड्राइव के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts