Royal Enfield high sale bike: रॉयल एनफील्ड की इंडिया में 350सीसी की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। इनमें से एक बाइक है Bullet 350 यह बाइक आज भी ओल्ड स्पोक व्हील के साथ आती है। इसमें तेज स्पीड के साथ जबरदस्त राइड एक्सपीरियंस मिलता है। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी 2 लाख से कम है। आइए आपको इस बाइक की सभी डिटेल बताते हैं।
फ्रंट में टेलिस्टकोपिक फ्रोक और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन
Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का इंजन है, इसमें फ्रंट में टेलिस्टकोपिक फ्रोक और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह बाइक सड़क पर 20.2 bhp की पावर पर 6100 rpm और 27 Nm के पीक टॉर्क पर 4000 rpm जनरेट करता है। यह धाकड़ बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
4 वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन
Royal Enfield Bullet 350 में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 110 kmph की टॉप स्पीड यह बाइक मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स, 4 वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और हाई माइलेज मिलती है। Bullet 350 शुरुआती कीमत 1.98 लाख ऑन रोड पर मिलती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद