- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield की इस बाइक का नहीं है कोई मुकाबला, इसके सामने...

Royal Enfield की इस बाइक का नहीं है कोई मुकाबला, इसके सामने नहीं टिकतीं Hero, Bajaj और Honda

Royal enfield bullet 350 शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में आती है। Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट निकलता है।

2024 Royal enfield bullet 350
2024 Royal enfield bullet 350

Royal enfield bullet 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। इंडियन बाजार में यह ऐसा ब्रांड है, जिसे मोटरसाइकिल का दूसरा नाम माना जाता है। वैसे तो कंपनी अलग-अलग प्राइस कैप में बाइक्स ऑफर करती है। लेकिन कंपनी की एक बाइक है जो सालों से हाई सेल बाइक है, इसके सामने बराबर की कीमत वाली कई बाइक आईं और गईं लेकिन इसकी सेल्स आज तक नहीं कम हुई।

बाइक में सिंगल सीट

- विज्ञापन -

हम बात कर रहे हैं Royal enfield bullet 350 की। इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो राइडर को सुरक्षित सफर देता है। बाइक में सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती हालांकि डीलरशिप से आप अलॉय व्हील भी खरीद सकते हैं। बाइक में एलईडी लाइट और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है। इसमें गोल लाइट के साथ बड़े टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

349 cc के इंजन

Royal enfield bullet 350 शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में आती है। Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट निकलता है। इसमें स्पॉक व्हील मिलते हैं। बाइक का सॉलिड इंजन मैक्सिमम 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version