spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal enfield bullet 350 या Jawa 42 किसकी रनिंग कॉस्ट कम और माइलेज ज्यादा, जानें कंपैरिजन

Royal enfield bullet 350 Jawa 42: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का ‘राजा’ है। अगर सड़क पर इसे कोई बाइक टक्कर देती हैं तो वो Jawa की बाइक हैं। आइए आपको इस खबर में Royal enfield bullet 350 और Jawa 42 के बीच कंपैरिजन कर बताते हैं। दोनों हैवी सेगमेंट की बाइक हैं। इनमें तेज स्पीड के साथ कम्फर्टेबल राइड मिलती है।

Royal enfield bullet 350

इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो राइडर को सुरक्षित सफर देता है। Royal enfield bullet 350 शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में आती है। बाइक में सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट निकलता है। इसमें स्पॉक व्हील मिलते हैं। बाइक का सॉलिड इंजन मैक्सिमम 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Jawa 42

यह बाइक शुरुआती कीमत 2.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। Jawa 42 में 350 सीसी का हाई पावर इंजन मिलता है, जो लंबी दूरी के सफर में हाई परफॉमेंस देती है। इसमें साइड स्टैंड के साथ बड़े फुटपैग आते हैं। Jawa 42 में 140 km/h की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है। यह बाइक 32 kmpl की हाई माइलेज देती है बाइक में 13.2 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस बाइक में 12 कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक 26.95 bhp की पावर देती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts