spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal enfield का एकमात्र मॉडल, कई बाइक आईं और गईं, इसकी सेल आज तक नहीं गिरी

Royal enfield bullet 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक बेचने के लिए कंपनी को एक्ट्रा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इंडिया में रॉयल एनफील्ड ब्रांड नहीं मोटरसाइकिल का दूसरा नाम है। अब तो न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर कंपनी कई अलग-अलग प्राइस रेंज और लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाइक ऑप्शन दे रही है। लेकिन कंपनी की एक बाइक ऐसी है जो सालों से हाई सेल बाइक है, इसके सामने बराबर की कीमत वाली कई बाइक आईं और गईं लेकिन इसकी सेल्स आज तक नहीं कम हुई।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है

हम बात कर रहे हैं Royal enfield bullet 350 की। इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो राइडर को सुरक्षित सफर देता है। बाइक शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में आती है। बाइक का सॉलिड इंजन मैक्सिमम 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर

Royal enfield bullet 350 में 20 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट निकलता है। बाइक में सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। इसमें गोल लाइट के साथ बड़े टायर दिए गए हैं। इसमें स्पॉक व्हील मिलते हैं, हालांकि डीलरशिप से आप अलॉय व्हील भी खरीद सकते हैं। बाइक में एलईडी लाइट और आरामदायक हैंडलबार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts