spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield का नया धमाका, ले आया 650 सीसी में नई बाइक, यहां जानें फुल डिटेल

Royal Enfield Bullet 650: रॉयल एनफील्ड का नाम ही काफी है। कंपनी बाजार में 350 सीसी और 650 सीसी इंजन सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल ऑफर करती है। कंपनी अपनी नई बाइक Royal Enfield Bullet 650 लॉन्च करने वाली है। यह बाइक डिस्क ब्रेक और स्टाइलिश गोल हेडलाइट के साथ ऑफर की जाएगी। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ चौड़े टायर ऑफर किए जाएंगे। यह बाइक हाई स्पीड बाइक होगी जिसमें खराब सड़कों और ऊंचाई के लिए हाई पावर सस्पेंशन पावर दिया गया है।

टेस्टिंग चालू, मिलेगा एयर कूल्ड इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल बुलेट 650 का प्रोडक्शन मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है। इस धाकड़ बाइक में 648 सीसी का हाई पावर इंजन दिया गया है। बाइक में ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो लंबी दूरी के सफर में हाई परफॉमेंस देता है। यह जल्दी से गर्म नहीं होता है। इस बाइक में चौड़ी सीट के साथ 46 बीएचपी की हाई पावर मिलेगी। बाइक में अलॉय और स्पोक दोनों ऑप्शन डीलरशिप पर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

सिंपल हैडलबार के साथ रियर में बड़ी लाइट

Royal Enfield Bullet 650 में 52 एनएम टॉर्क जनरेट जो इसे हाई स्पीड निकालने में मदद करेगा। सिंपल हैडलबार के साथ रियर में बड़ी लाइट मिलेगी। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से अलग होगी। इसमें हैंडलबार पर रियर व्यू मिरर और बुलेद का पारंपरिक मीटर स्टाइल मिलेगा। इसकी फ्यूल टैंक पर रॉयल एनफील्ड की बैंजिंग मिलेगी। यह हाई स्पीड बाइक है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts