spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield के दीवानों की पहली पसंद हैं ये बाइक्स, माइलेज और लुक्स दमदार

Royal Enfield Classic 350: बाजार में रॉयल एनफील्ड की दो बाइक हैं जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। कंपनी ने इनके लॉन्च के बाद एक से एक बढ़कर बाइक निकाली लेकिन इन दो बजट मोटरसाइकिलों का क्रेज है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, यह मिड सेगमेंट बाइक्स हैं इनमें फीचर्स, इंजन पावर और लुक्स सभी चीजें जानदार मिलती हैं।

Royal Enfield Bullet 350

इसमें 349 cc का तेज चलने वाला इंजन है। यह इंजन कम आवाज करता है और चलते हुए 37 kmpl तक की माइलेज देता है। इसमें 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जिससे इसमें हाई परफॉमेंस मिलती है। बाइक में 20.2 bhp की पावर और 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Royal Enfield Bullet 350 यह बाइक 2.05 लाख रुपये में आती है।

Royal Enfield Classic 350

इसमें LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसे दिखने में अलग लुक देती। बाइक की कीमत 2.27 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज देती है। Royal Enfield की इस बाइक में 349 cc इंजन के साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 195 kg का वजन है। इसमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

 Read More आ गई Royal Enfield की ‘महारानी’, एक झलक देखते ही लड़के हो गए फिदा, आप भी देखिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts