Royal Enfield Conti GT 865: रॉयल एनफील्ड एक ऐसी कंपनी है जिसके मॉडल भारत में खूब पसंद किये जाते है और भारत में रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। कंपनी का क्लासिक 350 मॉडल रेट्रो डिजाइन में दमदार परफॉर्मेंस देने के साथ सालों तक चलता है। रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की यूनिट्स हर महीने हजारों की संख्या में बिकती है ,लेकिन अब कंपनी एक ऐसा मॉडल लाने वाली है जिसकी केवल 25 यूनिट्स की ही बिक्री होगी। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ऑटोमोटिव डिजाइन स्टूडियो स्कंक मशीन (Skunk Machine) ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 865 को एक नए डिजाइन में पेश किया है। कंपनी ने इस नए डिजाइन मॉडल को सेरा GT 865 (Cerra GT 865) नाम भी दिया है। इस मॉडल की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसे लिमिटिड एडिशन में ही पेश किया है ,जिस कारण इसकी केवल 25 यूनिट की ही बिक्री होगी।
कैसा होगा डिजाइन ?
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के इस नए डिजाइन वाले मॉडल की बात करें तो इसमें कंपनी ने कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मोटरसाइकिल की बॉडी पैनल को हटाया है। और इसकी जगह इसमें कस्टम-निर्मित कार्बन फाइबर बॉडी पैनल के साथ चेंज कर दिया है। इसके अलावा इसमें नए सर्कुलर LED हेडलैंप, एक्सपोज़्ड कार्बन-फ़ाइबर बॉडी पैनल, बार-एंड LED टर्न इंडिकेटर्स और नए टेललैंप लगाए गए है।
इंजन और पावर
इस बाइक के इंजन में कंपनी ने थोड़ा सा चेंज किया है ,जिसमें ट्विन-सिलेंडर इंजन की जगह अब इसमें 865cc का इंजन दिया है ,जो ट्विन-सिलेंडर इंजन से अधिक पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ,इस बाइक में ड्यूल स्लिप-ऑन एग्जॉस्ट और एक्सपोज़्ड एयर इनटेक के साथ 40mm थ्रॉटल बॉडी भी मिलेगी। हालाँकि इसमें रियर सस्पेंशन पहले की तरह ही दिया है, जबकि फ्रंट सस्पेंशन को इस बार यूएसडी फोर्क्स में अपग्रेड किया है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में इनके अलावा फ्रंट में ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ ही एक डुअल-डिस्क सेटअप भी लगाया गया है।