spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक, पहाड़ों पर जाने के लिए है बेस्ट, जानें शानदार फीचर्स

Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड की कुछ बाइक्स हैवी इंजन ऑप्शन में आती हैं, ये लॉन्ग रूट बाइक्स होती हैं, जिन्हें खासकर हाई परफॉमेंस के लिए बनाया गया है। बाजार में ऐस ही एक बाइक है Royal Enfield Continental GT. इस बाइक में 647.95 cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक की सीट हाइट 804 mm की है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

161 km/h की टॉप स्पीड

Royal Enfield की यह बाइक शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह बाइक महज 6.29 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 12.5-लीटर के फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 52 Nm पर 5150 rpm निकलता है। बाइक का टॉप वेरिएंट 3.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। बाइक सड़क पर 161 km/h की टॉप स्पीड निकालती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

बाइक का कुल वजन 214 kg का है

आरामदायक सफर के लिए बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 25 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स आता है। इसमें USB चार्जर सॉकेट और बड़ी हेडलाइट दी गई है। यह बाइक गे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक का कुल वजन 214 kg का है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts