spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Electrik01: रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का लुक होगा दमदार, जबर्दस्त फीचर्स में देगी दस्तक, जानें कीमत

Royal Enfield Electrik01: भारत में क्रूजर बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड कंपनी भी बाकी कंपनियों की तरह अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Electric Segment) में अपना कदम रख चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीरों से पर्दा उठाया है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी बहुत जल्द बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को इलेक्ट्रिक01 नाम दिया है। आगे हम आपको रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक के लुक और खासियत के बारे में बताते हैं

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक 01

भारतीय बाजार में आने वालों कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक (Royal Enfield Electric01) बाइक लॉन्च हो सकती है। वहीं मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अभी इस बाइक के प्रोडक्शन के शुरूआती चरण में है। 
 

कैसा होगा  इलेक्ट्रिक01 का डिजाइन

हाल ही में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, जिसमें रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक (Royal Enfield Electric01) बाइक की कुछ झलक देखी गयी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आगे की ओर गर्डर जैसा सस्पेंशन दिया जा सकता है और कंपनी की नार्मल बाइक के जैसे ही इसके फ्यूल टैंक पर भी रॉयल एनफील्ड की बैजिंग दिया जा सकता है। वहीं, बाइक के फ्रेम पर बाइक का नाम इलेक्ट्रिक01 नजर आएगा। इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप भी दिए जा सकते हैं, जिस कारण इस बाइक की अलग पहचान होगी। इसके अलावा इस बाइक के अन्य पार्ट्स रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक्स के जैसे ही हो सकते हैं। 

बाजार में कब तक होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण (Starting Phase) में ही है। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड अपनी किसी भी बाइक को डेवलप करने से लेकर लॉन्च होने तक कई तरह के टेस्ट करती है और उसके बाद बाजार में लॉन्च करती है। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में उम्मीद की जा रही है कि ये अगले साल के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts