Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। रॉयल एनफील्ड की कई नई बाइक बाजार में पेश होने वाली है। हाल में कंपनी की बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह बाइक अपने प्रोडक्शन रेडी फेज में है और लॉन्चिंग के लिए तैयार है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) कंपनी के हिमालयन 411 का ही नया वर्जन है। टेस्टिंग के दौरान हिमालयन 450 के फीचर्स का खुलासा हुआ है, जिनके बारे में हम आपको बताते हैं।
हिमालयन 450 का इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में ऑल-न्यू लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन मिलेगा। इसके पावर आउटपुट की अभी जानकरी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है ये इंजन 40बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। हालांकि हिमालयन 411 में कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स ही देती है।
यह भी पढ़ें :-ये है सबसे लंबी रेंज देने वाले 5 टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनके शानदार फीचर्स व कीमत
एडवेंचर बाइक होगी हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर बाइक होगी, जिसमें स्ट्रेट राइडिंग स्टांस दिया जाएगा। डेली यूज के हिसाब से यह ज्यादा व्यावहारिक होगी, जिसके कारण हैंडलबार्स और फुट पेग्स को भी थोड़ा ऊपर की उठाया गया है।
फीचर्स
रॉयल एनफील्ड 450 में एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी दिया जाएगा, जिसमें रियर व्हील के लिए बंद करने का ऑप्शन भी होगा। इसके अलावा फ्रंट में 21 और रियर 18 इंच के व्हील दिए जा सकते हैं। हिमालयन 450 में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम हो सकता है। बाजार में लॉन्च होने के बाद हिमालयन 450 केटीएम 390 एडवेंचर, येजदी एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को कड़ी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -