spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield और Benelli की यह बाइक्स SOLO ट्रिप के लिए हैं बेस्ट, कम रनिंग कॉस्ट में मिलती है हाई माइलेज

Royal Enfield Himalayan 450: पूरे वीक काम करने के बाद आजकल यूथ वीकेंड पर बाइक पर सोलो ट्रिप करने के शौकीन हैं। ऐसे में आपको ऐसी बाइक चाहिए जो लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर दे। जिसमें बड़ा फ्यूल टैंक हो और जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो यानि बाइक हाई माइलेज देती हो। आज हम आपको ऐसी ही दो बाइक्स Royal Enfield Himalayan 450 और Benelli Imperiale 400 के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Royal Enfield Himalayan 450

बाइक में 452 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी हाई पिकअप देता है।  Royal Enfield Himalayan 450 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे हम लंबे सफर में आसनी से सफर कर सकते हैं। बाइक शुरुआती कीमत 3.41 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलती है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर आती है, जिससे टूटी स ड़क पर झटके नहीं लगते हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म मिलता है। इसमें  सड़क पर 39.47 bhp की पावर निकलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Benelli Imperiale 400

यह बाइक दिखने में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। इसमें 374 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। बाइक में सड़क पर चलते हुए 31 kmpl की माइलेज मिलती है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स बाइक है, जो लॉन्ग रूट और हाई स्पीड देने के लिए बनाई गई है। बाइक में अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन है। बाइक का वजन 205 kg है, इसे स्मूथ सड़कों के साथ कच्ची सड़कों पर चलाना आसान है। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं रहती है। बाइक की सीट हाइट 780 mm की है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts