- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield की माइलेज टेस्ट में खुल गई पोल, लेने से पहले...

Royal Enfield की माइलेज टेस्ट में खुल गई पोल, लेने से पहले आप भी जान लें सच्चाई

Royal Enfield Himalayan 450: माइलेज जांच के दौरान पता चला कि वह औसतन 30.85 Kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Royal Enfield Himalayan 450:
Royal Enfield Himalayan 450:

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड लेना सबका सपना है। लेकिन उसकी कम माइलेज होने के चलते घर वाले उसे लेने नहीं देते। पापा को बाइक चाहिए जो हाई माइलेज दे। अब आपकी यह टेंशन खत्म होने वाली है। हिमालयन 450 के माइलेज टेस्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, रॉयल एनफील्ड भारी भरकम बाइक है। इसे खास तौर पर खराब रास्तों, पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाया गया है। हाल ही में एक कंपनी ने इसकी माइलेज टेस्ट की।

बाइक का सॉलिड इंजन 8000 rpm जनरेट करता है

- विज्ञापन -

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 452cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह लिक्विड-कूल्ड इंजन है  और सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है। बाइक में 4-इंच TFT डैश स्क्रीन है, जो इसे लुक्स में चार चांद लगाती है। बाइक का सॉलिड इंजन 8000 rpm पर 40bhp का पावर और 5,000rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस धांसू मोटरसाइकिल में 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

30.85 Kmpl की माइलेज

माइलेज जांच के दौरान पता चला कि वह औसतन 30.85 Kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक एक बार फुल टैंक कराने पर लगभग 520 Km तक आसानी से चल जाती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप नेविगेशन 21 इंच के बड़े टायर साइज मिलते हैं। बाइक में डिस्टक ब्रेक दी गई है। यह शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपए में मिलती है।

ये भी पढ़ें: Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

ये भी पढ़ें: तू क्या करके मानेगी रे Maruti!,  बिक्री के दंगल में सबको किया चित, 6 लाख की इस गाड़ी की सबसे अधिक डिमांड

- विज्ञापन -
Exit mobile version